Tuesday, July 1, 2008

बाल पत्रकार परियोजना

चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (सिनी) इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर (आइएलसीसी) तथा यूनिसेफ ने यह अनूठी परियोजना शुरू की है. इसका उद्देश्य विभिन्न सामयिक मुद्दों पर बच्चों में जागरूकता पैदा करते हुए बारीकी से पड़ताल करने और उस पर लेखन के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए के प्रमुख स्कूलों के लगभग 135 बच्चों की लिखित परीक्षा के आधार पर तीस बाल पत्रकारों का चयन किया गया. इन बच्चों को अंग्रेजी एवं हिंदी में सृजनात्मक लेखन का प्रिशक्षण दिया जा रहा हैं । साथ ही इन्हें बाल श्रमिक, बाल शिक्षा, बच्चों के कुपोषण, पर्यावरण, झुग्गियों व फुटपाथ के बच्चों तथा कचरा बिनने वाले बच्चों जैसे विषय पर रिपोर्ट लेखन का अवसर दिया जा रहा है. इस दौरान बच्चों को वरीय मीडियाकर्मियों एवं स्वयंसेवी कार्यकत्ताओं से संवाद का अवसर मिला है. इस परियोजना का उद्देश्य बच्चों को बाल पत्रकार के रूप में विकसित करके झारखंड के बच्चों की आवाज सामने लाना है.

No comments: